दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। आज केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत योजना लागू करने को लेकर समझौता होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक कदम राजधानी के लाखों नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योजना के तहत 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इस पहल से करीब 9 लाख परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अब दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद नागरिक देशभर के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में कैशलेस इलाज करा सकेंगे। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी, जो महंगे इलाज के चलते अक्सर इलाज से वंचित रह जाते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की यह साझेदारी स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी।